देहरादून: कोरोना को लेकर उत्तराखंड के देहरादून से अच्छी खबर आई है। यहाँ देहरादून के राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित नौ महीने के बच्चे ने छह दिन में कोरोना की जंग जीत ली है। यह बच्चा उत्तराखंड का सबसे कम उम्र का कोरोना संक्रमित था। खास बात ये है कि, इस बच्चे ने सबसे कम समय में ही कोरोना को मात दी है। बच्चे की दो रिपोर्ट लगातार निगेटिव आने के बाद उसे डिस्चार्ज किया जा रहा है।
ये भी देखें: वाकई गर्मियों में खत्म हो जाएगा कोरोना? जानिए जवाब..
बच्चे को तबीयत बिगड़ने पर 17 अप्रैल को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मानवीय आधार पर मां को बच्चे के साथ ही अस्पताल में भर्ती रखा गया था। इस दौरान बच्चा मां का दूध पीता रहा।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान