देहरादून: कोरोना संक्रमण के लिहाज से रेड जोन में शामिल उत्तराखंड के देहरादून जिले में दो संदिग्ध कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. ये दोनो देहरादून के राजकीय दून मेडिकल अस्पताल में भर्ती थे, जिनका इलाज किया जा रहा था. फिलहाल दोनों मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये हैं, जिनकी रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है.
पढ़ें: 22 अप्रैल: विशेष एवं इतिहास के पन्नो में महत्व
जानकारी के मुताबिक, दोनों संदिग्धों को मंगलवार दोपहर गंभीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने पर दोनों को आईसीयू में भर्ती किया गया. इस दौरान भी दोनों की हालत बिगडती चली गई और देर रात दोनों ने दम तोड़ दिया. इसमें से एक 75 वर्षीय बुजुर्ग और दूसरा 25 साल का युवक शामिल है. दोनों ही मृतक स्थानीय निवासी बताए गए हैं. वहीं संदिग्धों की मौत से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है.
पढ़ें: देहरादून सड़क पर पड़े मिले 500 के कई नोट, पुलिस पहुंची मौके पर
बता दें कि, अभी तक उत्तराखंड में कुल 46 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है. जिनमे से सबसे अधिक देहरादून जिले के 24 मरीज हैं. हालाँकि इनमे से अब तक कुल 12 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं अब भी 69 जांच रिपोर्ट्स आनी बाकी है.
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान