देहरादून
दिनांक 16 फरवरी 2024 को वादी के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री दिनांक 15 मार्च 2024 को समय करीब 3.00 बजे दिन में घर से ट्यूशन के लिए निकली थी जो अब तक घर वापस नहीं आई है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता की दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा नाबालिग की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, जिस पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उपरोक्त नाबालिग को संदीप पुत्र मुन्ना निवासी सदर बाजार सीतापुर, थाना सीतापुर, जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश अपने साथ बहला फुसलाकर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ले गया है तथा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21 मार्च 2024 को घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त संदीप को गिरफ्तार कर उसके पास से नाबालिग युवती को सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ में नाबालिक युवती ने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई गयी, जिस पर अभियोग में धारा 376 आईपीसी व धारा 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई|
*नाम पता अभियुक्त*
संदीप पुत्र मुन्ना निवासी सदर बाजार सीतापुर, थाना सीतापुर, जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश
*पुलिस टीम*
1-अपर उप निरीक्षक योगेंद्र दत्त
2-कांस्टेबल अभिषेक
3-महिला कांस्टेबल पूजा
More Stories
उत्तराखण्ड में युवा आपदा मित्र योजना का शुभारंभ, 50 एनसीसी के कैडेट्स की ट्रेनिंग शुरू, राज्य के 4310 स्वयंसेवकों को दिया जाएगा प्रशिक्षण
मुख्यमंत्री ने प्रदान की विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 1029 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति
स्वास्थ्य सचिव ने किया श्रीनगर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण, कहा- मरीजों को बेहतर और समयबद्ध चिकित्सा सेवाएं मिलें, यह सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हम बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे- डॉ. आर. राजेश कुमार