देहरादन
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के लागू होने के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक: 20-03-24 को जनपद के नगर व देहात क्षेत्रों में नियुक्त एसएसटी/एफएसटी तथा स्थानीय पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन चालकों को आदर्श आचार संहिता के विषय में जानकारी देते हुए प्राइवेट वाहनों में लगाये गये राजनैतिक दलों के झण्डे/ पट्टिकाओं को उतरवाया गया। इस दौरान 252 वाहनों से राजनैतिक दलों के झण्डे व पट्टिकाएं हटवाते हुए सम्बन्धित वाहन चालको को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की हिदायत दी गई।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान