देहरादून
दिनांक 27-02-2024 को स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर हाथ में पिस्तौल लेकर उसे लहरा रहा है तथा आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, जिससे स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। सूचना पर तत्काल चौकी आईएसबीटी से पुलिस बल द्वारा मौके पहुँचकर उक्त व्यक्ति के विषय में जानकारी प्राप्त की गई तथा सुरागरसी-पतारसी करते हुए ज्ञात हुआ कि उक्त व्यक्ति चंद्रबनी चोयला में बुलेट मोटरसाइकिल संख्या: यू0के0-07-एफके-4211 के साथ खड़ा है।
मौके पर जाकर पुलिस टीम द्वारा चैक किया गया तो पाया कि उक्त व्यक्ति द्वारा वहां भी पिस्टल लहरा कर स्थानीय लोगों में भय का माहौल पैदा किया जा रहा था। पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम सनी पांडे पुत्र विपिन पांडे निवासी चंद्रमणि चोयला, भूतोवाला थाना पटेल नगर देहरादून, उम्र 22 वर्ष बताया गया, जिसके हाथ में रखी पिस्टल को चेक किया गया तो उक्त पिस्टल डमी पिस्टल निकली, जिसमें प्लास्टिकनुमा कॉटेज भरकर पिस्टल से फायर जैसी आवाज आती है। मौके पर उक्त व्यक्ति द्वारा उग्र होकर शोर शराबा करने पर पुलिस द्वारा उसे अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया ।
उक्त व्यक्ति से बरामद डमी पिस्टल को मौके पर ही कब्जे पुलिस लिया गया व मोटरसाइकिल को एमवीएक्ट में सीज किया गया। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
*नाम पता अभियुक्त :-*
1- सनी पांडे पुत्र विपिन पांडे निवासी चंद्रमणि चोयला भूतोवाला, थाना पटेल नगर, देहरादून,उम्र 22 वर्ष ।
*पुलिस टीम*
1- अ0उ0नि0 डालेन्द्र चौधरी
2- कानि0 सुधीर नोटियाल,
3- कानि0 अमोल राठी
More Stories
एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने की समीक्षा बैठक, प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश, सीएम हेल्पलाइन 1905 पर लंबित शिकायतों का तेजी से करें निस्तारण : बंशीधर तिवारी
पुस्तैनी जमीनी हक को लेकर युवकों ने की हवाई फायरिंग, फायरिंग कर भाग रहे युवकों को पुलिस ने सघन चेकिंग के दौरान नेपाली तिराहे से किया गिरफ्तार
नगर पंचायत बदरीनाथ ने यात्रा समापन के बाद चलाया धाम में सफाई अभियान, डेढ़ टन अजैविक कचरे का पंचायत ने किया संग्रहण, पूरे यात्रा काल में अजैविक कचरे से पंचायत ने की 8 लाख की आय