रिपोर्ट: नंद किशोर गर्ग
रानीखेत: करोना महामारी के खिलाफ जंग लड़ने के लिए देशभर से लोग आगे आ रहे हैं। इसी क्रम में अब रानीखेत छावनी परिषद के कर्मचारी भी आगे आए हैं। परिषद सीईओ अभिषेक आजाद ने करीब 2 लाख 75 हजार रुपए पीएम फंड में दिए हैं। उन्होंने यह राशि केआरसी कमान्डेन्ट ब्रिगेडियर जीएस राठोर के माध्यम से दी है।
कमान्डेन्ट ने सभी से अपील की है कि इस महामारी से लड़ने को आगे आकर अपना पूरा सहयोग दें। इस दौरान उन्होंने कोरोना संकट की घड़ी में बेहतर कार्य के लिए सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया।
वहीं सीईओ अभिषेक आजाद ने बताया कि, सभी कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन महामारी से लड़ने के लिए पीएम फंड में दिया है। साथ ही सफाई कर्मियों के कार्य की सराहना के लिए उन्हें सम्मानित किया।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान