देहरादून: उत्तराखंड के लिए आज अच्छी खबर आई है। दून मेडिकल कॉलेज और अल्मोड़ा बेस अस्पताल से एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज की दूसरी सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। इन दोनों मरीजों को मिला कर प्रदेश में अब तक 11 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इसमें देहरादून में नौ, कोटद्वार व अल्मोड़ा से एक-एक मरीज हैं, जिन्होंने जिंदगी की यह जंग जीती है।
वहीं अब तक प्रदेश में कोरना संक्रमित के कुल 42 मामले सामने आए। जिनमें से 11 संक्रमित ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कुल 31 सक्रिय कोरोना संक्रमित मामले हैं।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान