देहरादून

डीएवी कॉलेज की दीवार गिरने से एक युवती की मौत हो गई और उसका भाई घायल हो गया । युवती का कुछ महीने पहले ही कनिष्ठ सहायक परीक्षा में चयन हुआ था। दीवार काफी समय से जर्जर हालत में थी । इस संबंध में कॉलेज प्रशासन को शिकायत भी दी गई थी। बावजूद समय रहते दीवार को ठीक नहीं कराया गया और युवती हादसे का शिकार हो गई।
महाविद्यालय के छात्र नेता सुमित कुमार का कहना है कि पूर्व में महाविद्यालय कक्षों दीवारों के संबंध में प्राचार्य को ज्ञापन दिए गए किंतु कॉलेजप्रशासन द्वारा लगातार नजरंदाज किया गया इस लापरवाही के कारण ही आज एक होनहार बेटी काल का ग्रास बनी विद्यार्थी परिषद मांग करती है की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएं । तथा भविष्य में ऐसी दुर्घटना न हो ऐसे भवनों कक्षों एवं दीवारों को यथाशीघ्र ठीक करवाया जाए इस मौके छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, गोविंद रावत, सुमित कुमार ,ऋषभ मल्होत्रा, यशवंत सिंह ऋतिक नौटियाल विपिन नवदीप करन आदि उपस्थित रहे

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री