रुड़की: कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप के खिलाफ डॉक्टर, पुलिस व सफाई कर्मियों के साथ ही शासन-प्रशासन के अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। इस संकट के बीच भी सेवाभाव और योगदान को लेकर इन कोरोना वॉरियर्स को आमजन समेत सभी अलग अलग अंदाज में सलाम कर रहे हैं।
इस बीच उत्तराखंड झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने मंगलौर नगर पालिका में पहुंचकर सफाई कर्मियों का सम्मान किया। विधायक कर्णवाल ने सफाई कर्मी के पैरों को धोकर उनके प्रति सम्मान जताया। साथ ही इन दौरान राशन भी वितरित किया। देशराज कर्णवाल ने कहा कि, इस समय देश में पुलिस प्रशासन, मेडिकल टीम व सफाई कर्मियों के साथ ही मीडिया कर्मी भी अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं। हम सभी को इनके योगदान के लिए सम्मान करना चाहिए।

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री