रुड़की: कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रकोप के खिलाफ डॉक्टर, पुलिस व सफाई कर्मियों के साथ ही शासन-प्रशासन के अधिकारी मोर्चा संभाले हुए हैं। इस संकट के बीच भी सेवाभाव और योगदान को लेकर इन कोरोना वॉरियर्स को आमजन समेत सभी अलग अलग अंदाज में सलाम कर रहे हैं।
इस बीच उत्तराखंड झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने मंगलौर नगर पालिका में पहुंचकर सफाई कर्मियों का सम्मान किया। विधायक कर्णवाल ने सफाई कर्मी के पैरों को धोकर उनके प्रति सम्मान जताया। साथ ही इन दौरान राशन भी वितरित किया। देशराज कर्णवाल ने कहा कि, इस समय देश में पुलिस प्रशासन, मेडिकल टीम व सफाई कर्मियों के साथ ही मीडिया कर्मी भी अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं। हम सभी को इनके योगदान के लिए सम्मान करना चाहिए।

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना