सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में उत्तरकाशी जिले के पूर्व विधायक रहे ज्ञानचंद के मार्गदर्शन में उत्तरकाशी जिले की जनता के बीच व्याप्त असंतोष को लेकर जिला अधिकारी उत्तरकाशी के कार्यालय में एक सांकेतिक धरना व ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र बिष्ट रहे मौजूद।

उत्तरकाशी

सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में व अविभाजित उत्तर प्रदेश विधानसभा में संपूर्ण उत्तरकाशी जिले के पुर्व विधायक रहे ज्ञानचंद के मार्गदर्शन में उत्तरकाशी जिले की जनता के बीच व्याप्त असंतोष को लेकर जिला अधिकारी उत्तरकाशी के कार्यालय में एक सांकेतिक धरना व ज्ञापन जिलाधिकारी अभिषेक रोहिल्ला को दिया,
धरने के दौरान सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा उत्तरकाशी के पिछड़े क्षेत्रों के विकास खासकर सर बडियार छेत्र में सड़क निर्माण व विकास को अनवरत रूप से चलाने के लिए कहा तथा उत्तरकाशी जिला क्षेत्र से पलायन रोकने के लिए नीति बनाकर रोजगार सृजन करने को कहा नौ गांव बड़कोट क्षेत्र के कुनालका गांव में हर घर नल हर घर जल के तहत पानी पहुंचाने के लिए कहा वही पूर्व विधायक ज्ञान चंद ने जिले की खूबसूरती पर लग रहे दागो को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की उन्होंने जिले के स्वर्णिम विकास के लिए जनता को लामबंद कर कार्य करने पर जोर दिया

प्रदेश महामंत्री देवेंद्र बिष्ट ने कहा सुराज सेवा दल के दर्जनों कार्यकर्ताओ को उत्तरकाशी जनता के प्रति निष्ठा से जुड़ने व जनता को जिले की प्रत्येक समस्या के निवारण के लिए व सुराज सेवा दल से जुड़ने के लिए आहवान किया।
धरने में मुख्य रूप से सुधीर रावत,कैलाश रावत, अजय मौर्या, आतिश मिश्रा , ललित श्रीवास्तव, आशीष दीक्षित, आशीष सैनी, शिव कुमार , दसरथ , मोनू पाल , इंतज़ार,नफीस राजू मिश्रा व सैकड़ो सुराज सैनिक मौजूद रहे।

Share