सुराज सेवा दल ने किया उर्जा निगम के खिलाफ प्रदर्शन कार्य में लापरवाही बरतने पर जेई सतपाल सिंह तोमर को तत्काल प्रभाव से हटाया गया

देहरादून

 

सुराज सेवा दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा निगम में धरना प्रदर्शन किया सुराज सेवा दल के अध्यक्ष रमेश जोशी जी ने बताया की ऊर्जा निगम भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से संलिप्त है लोगों की समस्याएं, जस की तस हैं,बिजली के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं

एक जेई 9 वर्षों से एक ही क्षेत्र में कार्यरत हैं , अधिकारियो के कहने पर भी कार्यों में लापरवाही बढ़ती रहती हैं स्थानांतरण के बाद भी तीन जगह का दायित्व दे रखा है, रमेश जोशी जी के धरने के बाद मैनेजर ऑपरेशन तत्काल प्रभाव से धरना स्थल पर पहुंचे तत्काल प्रभाव से जेई को हटाया, तब सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता हटे, एक हफ्ते में समस्त कार्यों को करने का भरोसा दिलाया ।
कार्यकर्म स्थल पर मौजूद
देवेंद्र बिष्ट , ललित श्रीवास्तव , हिमांशु धामी, विजेंद्र , सैंडी कमल धामी ,अमित पासवान , राकेश , , सोनू , शहजाद शाह आलम आर सी पाल सहित दर्जनों सुराज सैनिक मौजूद थे।

Share