देहरादून: कोरोना वायरस से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन किया गया है। जिसके चलते लोग अपने घरों में कैद हैं और सड़कें सूनी पड़ी हैं। ऐसे में जंगली जानवर देशभर में सड़कों पर दिख रहे हैं। वह उन रिहायशी इलाकों में भी पहुंच रहे हैं जहां पर वे कभी देखे ही नहीं जाते थे।
भारत समेत दुनियाभर में ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें जंगली जानवर खुलेआम सड़कों पर घूमते दिखाई दे रहे हैं।
ऐसा ही एक नज़ारा उत्तराखंड के कालाढूंगी में कैमरे में कैद हो गया। जहां जब एक गुलदार सड़क पर निकल कर टहलने लगा। इसके बाद गुलदार काफी देर तक सड़क के पास पत्थर के ऊपर ही बैठा रहा। इससे कुछ दिन पहले हरिद्वार की सड़कों पर हाथी घूमता दिखा, जिसने एक व्यक्ति को भी घायल किया था।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान