देहरादून: लॉक डाउन के बीच आज मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखंड कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इस दौरान लॉक डाउन को लेकर प्रदेश में विभिन्न मामलों पर चर्चा के बाद निर्णय लिए गये।
पढ़ें: लॉकडाउन: गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन, जानें क्या बंद और क्या रहेगा जारी
जाने महत्वपूर्ण फैसले:
- सभी प्रकार की उड़ाने बंद रहेंगी, ट्रेनें, टैक्सी, ऑटो, रिक्शा परिवहन सेवाएं राज्य में बंद रहेंगी।
- घर के अंदर 5 लोगों की मौजूदगी में शोसल डिस्टेसिंग के साथ शादी करने को अनुमति।
- शादी और अंत्येष्ठी के लिए प्रशासन की अनुमति जरूरी।
- अन्त्येष्टि में 20 आदमियों को शोसल डिस्टेसिंग के साथ अनुमति।
- सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरूरी।
- 5 आदमियों से ज्यादा किसी भी सार्वजनिक जगह पर रहेगी पाबन्दी।
- 20 अप्रैल के बाद इंडस्ट्री चलाने की मंजूरी, सरकार से लेनी होगी अनुमति।
- कल से सचिवालय और विधानसभा खुलेगी।
- कल से मंत्री विधानसभा में बैठ सकेंगे।
- अनुसचिव से ऊपर के कर्मचारी सचिवालय और विधानसभा में उपस्थित होंगे।
- सभी धार्मिक स्थलों पर आम जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
- चार धामों के कपाट खुलने के समय आम जनता नहीं होगी मौजूद।
पढ़ें: कोरोना: केंद्र सरकार ने जारी की सूची, उत्तराखंड के ये जिले हॉटस्पॉट सूची में
- राज्य में 3 मई तक नहीं खुलेंगी शराब दुकानें
- 3 मई तक एक राज्य से दूसरे राज्य और एक जिले से दूसरे जिले तक नहीं जा सकेंगे।
- सिनेमा हॉल, मॉल, शॉपिंग कंपलेक्स, व्यायामशाला, स्पोर्ट्स, कंपलेक्स, स्विमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थिएटर, असेंबली हॉल और अन्य समान स्थान पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।
- कृषि की दुकानें, फार्म, मशीनरी से संबंधित सामान, उर्वरक, कीटनाशक, बीजों का विनिर्माण वितरण कटाई, बुवाई से संबंधित मशीनों के आवागमन की गतिविधियां चालू हो जाएंगी।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार