देहरादून
भाजपा नेता अमित कपूर ने प्रेम नगर केहरी गांव की सुनी जन समस्याएं जनता ने कई समस्याओं से कराया भाजपा नेता को अवगत बरसाती पानी की निकासी बिजली के पोल लगाने एवं सामुदायिक भवन बनाने की मांग क्षेत्रवासियों ने रखी ।
भाजपा नेता अमित कपूर ने क्षेत्र में निवास कर रहे वरिष्ठ जनों को फूल माला पहनाकर एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया अमित कपूर ने बताया की स्वर्गीय हरबंस कपूर केहरी गांव के लिए सदैव चिंतित रहते थे उसी के फल स्वरुप आज केहरी गांव में बहुत से विकास कार्य किए गए हैं बहुत समय पहले जलभराव व कच्ची सड़कें यहां की बड़ी समस्या थी परंतु स्वर्गीय कपूर साहब ने उन समस्याओं का निस्तारण कराया।विधायक कैन्ट श्रीमति सविता कपूर विधानसभा में निरंतर विकास कार्य करा रहीं हैं। आज मैं आप लोगों के बीच में हूं जो भी समस्याएं बताई गई हैं उन पर त्वरित कार्य किया जाएगा क्षेत्रीय जनता ने अमित कपूर का आभार प्रकट किया प्रेम नगर केरी गांव विकास समिति प्राइमरी स्कूल क्षेत्र ने अमित कपूर का जोरदार स्वागत किया सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार एवं जन समस्याओं को प्रकट किया अमित कपूर ने सभी समस्याओं को समय से दूर करने का आश्वासन दिया ।
इस अवसर पर हरीश कोहली संतोष कोठियाल विकास बेनवाल राघव जीतू भगत भंडारी मोंटू गुप्ता,संजय गुप्ता, एवं प्रेम नगर केहरी गांव विकास समिति प्राइमरी स्कूल क्षेत्र के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी समेत क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान