भाजपा नेता अमित कपूर ने सुनी प्रेम नगर केहरी गांव वासियों की जनसमस्याएं। केहरी गांव वासियों की मांग केहरी गांव का नाम बदल कर स्वर्गीय हरबंस कपूर के नाम पर रखा जाए।

देहरादून

भाजपा नेता अमित कपूर ने प्रेम नगर केहरी गांव की सुनी जन समस्याएं जनता ने कई समस्याओं से कराया भाजपा नेता को अवगत बरसाती पानी की निकासी बिजली के पोल लगाने एवं सामुदायिक भवन बनाने की मांग क्षेत्रवासियों ने रखी

भाजपा नेता अमित कपूर ने क्षेत्र में निवास कर रहे वरिष्ठ जनों को फूल माला पहनाकर एवं शॉल भेंट कर स्वागत किया अमित कपूर ने बताया की स्वर्गीय हरबंस कपूर केहरी गांव के लिए सदैव चिंतित रहते थे उसी के फल स्वरुप आज केहरी गांव में बहुत से विकास कार्य किए गए हैं बहुत समय पहले जलभराव व कच्ची सड़कें यहां की बड़ी समस्या थी परंतु स्वर्गीय कपूर साहब ने उन समस्याओं का निस्तारण कराया।विधायक कैन्ट श्रीमति सविता कपूर विधानसभा में निरंतर विकास कार्य करा रहीं हैं। आज मैं आप लोगों के बीच में हूं जो भी समस्याएं बताई गई हैं उन पर त्वरित कार्य किया जाएगा क्षेत्रीय जनता ने अमित कपूर का आभार प्रकट किया प्रेम नगर केरी गांव विकास समिति प्राइमरी स्कूल क्षेत्र ने अमित कपूर का जोरदार स्वागत किया सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार एवं जन समस्याओं को प्रकट किया अमित कपूर ने सभी समस्याओं को समय से दूर करने का आश्वासन दिया ।

 

 

इस अवसर पर हरीश कोहली संतोष कोठियाल विकास बेनवाल राघव जीतू भगत भंडारी मोंटू गुप्ता,संजय गुप्ता, एवं प्रेम नगर केहरी गांव विकास समिति प्राइमरी स्कूल क्षेत्र के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी समेत क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Share