देहरादून

कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास, ने उत्तराखण्ड सरकार द्वारा कुठालगेट के पास परिवहन विभाग की हाईटेक चैकपोस्ट का विधिवत शुभारंभ किया ।।
मंत्री द्वारा उक्त चैक पोस्ट के शुभारंभ के अवसर पर अवगत कराया
कि परिवहन विभाग द्वारा चारधाम यात्रा 2023 में यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए है, चारधाम यात्रा के रूट पर अभी तक 3 चैकपोस्ट का निर्माण किया जा चुका है, जिसमे भद्रकाली (टिहरी), तपोवन (ऋषिकेश) व कुठालगेट(देहरादून) में है। चारधाम यात्रा में जो भी यात्री आए उसे परिवहन विभाग के अधिकारियों व चैकपोस्टो के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाएगा, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, हम अपने चालको व परिचालकों के सुविधा के लिए इस वर्ष चालक कल्याण योजना बनाई है, जिसमे सरकार द्वारा प्रथम चरण में 50 लाख की धनराशि रखी गयी है, इसमे चालको व परिचालकों के चारधाम यात्रा मार्गो पर विश्राम स्थलों व भोजन की व्यस्थाकर रहे है। मंत्री चंदन रामदास द्वारा इस अवसर पर यात्रा पर जा रहे यात्रियों को ट्रिप कार्ड वितरित किए व यात्रियों से बातचीत भी की। चैक पोस्ट के शुभारंभ अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन सुनील शर्मा, सम्भागीय परिवहन अधिकरी प्रवर्तन श्री शैलेश तिवारी जी मौजूद रहे।।

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना