विजय बिष्ट,प्रदेश अध्यक्ष,उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन
दीपक बेनीवाल,प्रदेश प्रमुख महामंत्री
देहरादून
पार्षद की गिरफ्तारी की मांग
बीजेपी पार्षद द्वारा बिजली विभाग के कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है।
उत्तराखंड ऊर्जा कामगार संगठन से जुड़े कर्मचारियों ने आज ईसी रोड स्तिथ मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया साथ ही चेतावनी दी कि यदि पार्षद को गिरफ्तार नही किया गया तो समस्त कर्मचारी मुख्यमंत्री आवास तक रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
दअरसल कुछ रोज पहले बिजली का कनेक्शन दिए जाने को लेकर बीजेपी पार्षद अभिषेक पंत ने बिजली विभाग के सब डिवीजन क्लर्क मोहन चंद पाठक के साथ मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
जिसके बाद से बिजली कर्मचारियों द्वारा आरोपित पार्षद की गिरफ्तारी को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय बिष्ट का कहना था कि एक विधायक की शह पर पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है वही पुलिस द्वारा हल्की धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है जिसके चलते आरोपित पार्षद को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है। कर्मचारियों का कहना था कि जब तक पीड़ित कर्मचारी को न्याय नही मिलता तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार