देहरादून
कोतवाली डोईवाला पुलिस ने 3 वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी हुए वाहन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। प्रदीप खंतवाल पुत्र किशोरीलाल खंतवाल निवासी वार्ड न0 03 चन्द्रेश्वर नगर ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि 22/03/23 को समय 11.30AM बजे के लगभग अज्ञात चोरो द्वारा Trust Toyota showroom कुआंवाला से स्कूटी UK14J-7935 ACCES चोरी कर ली है। जिसके आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 97/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। वहीं दूसरी घटना थाना डोईवाला पर 24-03-2023 मनीष शर्मा S/O प्रेमलाल निवासी ग्राम धारकोट पोस्ट किमसार यमकेश्वर पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड द्वारा प्रा0पत्र दिया कि 21/03/23 को नूनावाला स्थित Kite Restuarant के बाहर खडी मोटर साईकिल सं0- UA07R-9266 ग्लैमर को किसी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर कर ली है।
दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 98/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना नम्बर तीन थाना डालनवाला पर 23.03.23 को आयुष रावत पुत्र मोहन सिंह रावत नि0 जमनीवाला 18 बीधा थाना राजपुर देहरादून द्वारा प्रा0पत्र दिया कि 22.03.23 को मैने अपनी दुपहिया वाहन रॉयल इन्फिल्ड 350 क्लासिक रंग काला वाहन सं0 UK07BJ1539 D.B.S कालेज गुरूकुल एकेडमी करनपुर डालनवाला के पास खडी करी थी जिसको किसी आज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है । दाखिल प्रा0पत्र के आधार पर थाना डालनवाला पर मु0अ0सं0 61/2023 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।थाना डोईवाला व डालनवाला पर उपयुक्त कर्मीयो का चयन कर संयुक्त पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे लगभग 200 सीसीटीवी कैमरो को देखा। थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत जंगलात बैरियर कुआंवाला के पास प्राप्त सूचना पर वाहन चैकिंग कर देहरादून की ओर से आ रहे अभियुक्त नितेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप निवासी गेट एनबीएस पब्लिक स्कूल तीनपानी डी क्लास चौराहा कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 19 वर्ष, सौरभ साहू पुत्र पूरन चंद्र साहू निवासी वृंदावन कॉलोनी नियर आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 20 वर्ष,अमन शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी चौधरी कॉलोनी आम का बगीचा बरेली रोड हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कुआंवाला जंगल मे चोरी गये वाहन को बरामद किया।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान