देहरादून: कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते देशभर में लॉक डाउन किया गया है। इस बीच उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव में जुटे कोरोना वॉरियर्स को बीमा सुविधा दी है।
ऐसे में अब महानगर सिटी बस यूनियन ने भी इस बीमा योजना में सिटी बस के चालक-परिचालको को भी शामिल करने की मांग की है।
अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि, लॉक डाउन के दौरान सरकार द्वारा सिटी बसों को सेवाओं में लिया गया है, जिससे इन बसों के कर्मियों को भी संक्रमण का खतरा है। इसलिए चालको के लिए भी स्वास्थ्य बीमा की घोषणा की जानी चाहिए।
बता दें कि, अभी तक सरकारी कर्मचारियों, संविदा, आउटसोर्स कर्मियों सहित मीडियाकर्मी व अन्य कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मी, सफाईकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी सहायिका, सुपरवाइजर सहित जीएमवीएन (गढ़वाल मंडल विकास निगम) और केएमवीएन (केएमवीएन) आदि के कार्मिकों को
बीमा योजना का एलान किया गया है।

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री