मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर सरलीकरण समाधान शिविर आपके द्वार कार्यक्रम विधुत विभाग द्वारा पुरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जिसके के तहत उपभोक्ताओं की शिकायतों को सुनकर उनका समाधान किया जा रहा है। जिसमें नये संयोजन, विधुत बिल संसोधन,खराब विधुत मीटर बदलने एंव अन्य सभी समस्याओं को कैम्प लगाकर समाधान करा रहे हैं विधुत विभाग के अधिकारी एंव क्रमचारी । आज खबर उत्तराखंड टीम ने वसंत विहार,बिन्दाल एंव निरंजन पुर क्षेत्रों में चल रहे कैम्पों का जायजा लिया। ठंड एंव बारिश के मौसम में भी विधुत विभाग आधिकारियों/क्रमचारियों द्वारा समस्याओं का समाधान कराया जा रहा है। कैंन्ट विधायक श्रीमति सविता कपूर ने वसंत विहार एंव बिन्दाल सब स्टेशनों पर चलाए जा रहे विधुत सरलीकरण कैम्पों में पहुंच कर संज्ञान लिया। उन्होंने आधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान समय सीमा में करने को निर्देशित किया। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल का धन्यवाद भी किया। उपखण्ड अधिकारी बिन्दाल रजत तोपवाल ने क्षेत्रीय विधायक को बुके पुष्प भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर बिन्दाल क्षेत्र से सुनील चमोली , गौरव कुमार वसंत विहार सबस्टेशन से उपखण्ड अधिकारी विनय सिंह,सहायक अभियंता मापक ज्योत्सना टंडन, अवर अभियंता अरूण, पुष्पा बिष्ट,सचिन, अनादि उप्रेती, निरंजन पुर छेत्र से उपखण्ड अधिकारी अर्चित भट्ट, अवर अभियंता मुस्तकीम अली, अवर अभियंता मापक सुनील मधवाल, टि,जी ,प्रथम राजेश मोहन ध्यानी, लाईन मैंन सुरेंद्र सिंह,आदि उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर सरलीकरण समाधान शिविर आपके द्वार कार्यक्रम

More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार