देहरादून: कोरोना संकट के बीच चारधाम यात्रा के श्रीगणेश की भी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए बदरीनाथ और केदारनाथ के रावल व अन्य लोगों को 15 अप्रैल को उत्तराखंड पहुंचने के लिए कह दिया गया है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दोनों धामों के कपाट खुलने से पहले ही रावलों को क्वारंटीन करने के लिए यह कदम उठाया गया है। इनको 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा।
बता दें कि, 26 व 27 अप्रैल को गंगोत्री व यमुनोत्री धाम और 29 व 30 अप्रैल को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह तय किया गया था कि बदरीनाथ धाम और केदार धाम के रावल, नायब रावल और सेवादारों को पहले ही बुला लिया जाएगा। केरल और कर्नाटक से इन्हें आना है। वहीं कपाट खुलने के दौरान होने वाली रस्मों में केवल बेहद जरूरी लोग ही शामिल होंगे।
More Stories
महाराजा अग्रसेन की 5148वीं जयंती के अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिलाधिकारी देहरादून सविंन बंसल ने महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण किया भाजपा सांसद नरेश बंसल ने भी की पूजा अर्चना
श्रमणोपाध्याय श्री 108 विकसंतसागर जी मुनिराज ससंघ* के मंगल सानिध्य मे 60 गाँधी रोड श्री दिगंबर जैन धर्मशाला में दसलक्षण पर्व महामंडल विधान प्रारंभ हुआ
उपाध्याय विकसंत सागर मुनिराज का मंगल चातुर्मास आज श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन में कलश स्थापना कर हुआ प्रारंभ ।