देहरादून
गुच्चुपानी पिकनिक स्पॉट पर दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. पिकनिक स्पॉट पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. पूरी घटना को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है. हत्या का मामला देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र का है.
दरअसल देहरादून के गुच्चुपानी पिकनिक स्पॉट पर एक युवक का शव बरामद किया गया है. पुलिस को शव है कि यह हत्या का मामला है. शव के मिलने के बाद वहां के लोगों ने यह सूचना कैंट पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची.
जांच के बाद मृतक की पहचान ई-रिक्शा चालक के रूप में की गई है. उसका नाम मोहसिन बताया जा रहा है. मृतक कल शाम से लापता था. युवक की हत्या के बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. आस-पास के सारे सीसीटीवी कैमरा चेक किए जा रही है. पुलिस जल्द ही इस केस का खुलासा कर लेगी.

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री