देहरादून

भव्य हिंदू सम्मेलन के लिए तैयारियां तेज ।
संयोजक अतुल कपूर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पंडितों आचार्यों से संपर्क किया ।

आज दिनांक 18.1.26 को इंदिरा नगर सीमाद्वार क्षेत्र में होने वाले हिंदू सम्मेलन के लिए संयोजक अतुल कपूर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मंदिरों में पंडितों आचार्यों से संपर्क किया ।

श्री अतुल कपूर ने बताया कि आज हमने लगभग क्षेत्र के 9 मंदिरों में संपर्क किया।
अतुल कपूर ने सभी आचार्य पंडितों मंदिर के प्रधानों से निवेदन किया कि पहली बार ऐसा भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है और आप सभी पर विशेष जिम्मेदारी है क्योंकि हमारा समाज आप लोगों से बहुत नजदीक से जुड़ा है उनका कार्यक्रम भी जानकारी देना उनको आमंत्रित करना आपके आपके माध्यम से होगा तो प्रभाव सकारात्मक होगा।
इस अवसर पर सह संयोजक श्री ए पी सिंह, पार्षद श्री विनोद रावत, प्रवीण नेगी, सूरज सिंह बिष्ट अमित पांडे, बाबूराम शर्मा अतुल रावत, घूरन झा आदि लोग मौजूद रहे ।

More Stories
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन
भारतीय परंपराओं में निहित हैं विश्व की समस्याओं का समाधान-गृह मंत्री, गायत्री परिवार आध्यात्मिक जागरण का कर रहा है कार्य-मुख्यमंत्री