अल्मोड़ा
उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से 50 कि मी दूर भिकियासैंण में एक बड़ा बस हादसा हुआ , यह यात्री बस सिरखोन बैंड के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि यह हादसा उस समय हुआ जब केमू की बस द्वाराहाट से रामनगर को जा रही थी। बस में 19 लोग सवार थे जिसमें 7 लोगों की मृत्यु की खबर है और 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण में भेजा गया है। गंभीर रूप से 2 घायलों को हेलीकॉप्टर से एम्स ऋषिकेश भेजने की व्यवस्था की जा रही है। विधायक डॉ0 प्रमोद नैनवाल, विधायक महेश जीना, जिलाधिकारी अंशुल सिंह व एसएसपी देवेन्द्र पींचा सहित राहत एवं बचाव कार्य के लिए सभी टीमें मौके पर मौजूद रही। एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने कहा कि द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही बस भिकियासैंण के पास खाई में गिर गई, जिसमें सात लोगों की मृत्यु हो गई और 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को भिकियासैंण अस्पताल में लाया गया है और दो लोग गंभीर घायल हैं उन्हें एयर लिफ्ट किया गया है। वहीं विधायक महेश जीना ने कहा कि हमारी संवेदना मृतकों के परिजनों और घायलों के साथ हैं और हमारा प्रयास रहेगा कि सभी घायलों का उचित इलाज हो।

More Stories
चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट
शीतलहरी रात्रि में अचानक शहर के चौक-चौराहों पर पंहुच डीएम ने देखी अलाव व्यवस्था, रेनबसेरों में रहने वालों का जाना हाल
मुख्यमंत्री धामी ने चिन्तन शिविर एवं डॉयलाग ऑन विजन 2047 में प्रशासनिक अधिकारियों को किया संबोधित, विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने में भूमिका निभाएगा विकसित उत्तराखंड का विजन