देहरादून
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में ड्रग्स फ्री कैम्पस अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त अभियान के दौरान थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत शिक्षण सस्थांनो में पडने वाले सभी छात्र छात्रों से उनका ड्रग्स टेस्ट कराये जाने हेतु कान्सर्ट फार्म/शपथ पत्र भराये गये थे। जिसके क्रम मे कल दिनांक 8.10.25 को पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम के द्वारा प्रेमनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित एक निजी शिक्षण सस्थांन में औचक निरीक्षण किया गया। संस्थान में अध्ययनरत छात्र-छात्रों में से रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट किया गया। जिसमें सभी छात्र- छात्रों की निगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुयी। दून पुलिस द्वारा नशे मे लिप्त छात्र-छात्रो का कडा संदेश दिया गया है कि यदि कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी प्रकार के नशे का सेवक करता पाया जाता है तो उसके विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। अभियान में शिक्षण संस्थाान में मौजूद अन्य छात्र छात्रो को नशे से दूर रहने तथा नशे की दुष्प्रणाम की जानकारी दी गयी। अभियान के क्रम में अन्य शिक्षण संस्थानो में भी औचक निरीक्षण की तैयारी की जा रही हैै।
टीम में (1) विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी, विकासनगर, देहरादून (2) श्रीमती रीना राठौर, क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर (3) विवेक राजौरी, तहसीलदार, विकासनगर, देहरादून (4) डॉक्टर प्रदीप राणा, एडिशनल सीएमओ, देहरादून (5) डॉक्टर विनय शर्मा, मेंटल हॉस्पिटल (6) कुंदन राम, थानाध्यक्ष प्रेमनगर (7) प्रशांत कनवासी, लैब टैक्नीशियन, सीएचसी सहसपुर
More Stories
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार
मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से भेंट कर राज्य से संबंधित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर की विस्तृत चर्चा