देहरादून
आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आगामी त्योहारी सीजन के दृष्टिगत सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत स्थित ज्वेलरी शोरूम के प्रबंधकों/ मैनेजरों व व्यापार मडंल के पदाधिकारियों के साथ जागरूकता गोष्ठी आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । जिसके अनुपालन में आज दिनाक : 07-10-25 को थानाध्यक्ष बसंत विहार द्वारा क्षेत्र में पड़ने वाले समस्त ज्वैलरी शॉप/शो रूम के मालिकों/मैनेजरो की एक गोष्ठी का आयोजन किया करते हुए सुरक्षा उपायों के सम्बंध में जागरूक किया गया।
*01 भौतिक (Physical) सुरक्षा उपाय*
1. मजबूत शटर और दरवाजे –
ऑटोमैटिक लॉकिंग सिस्टम व ट्रिपल लॉक वाले स्टील रोलिंग शटर लगाएं।
2. ग्लास प्रोटेक्शन –
बुलेटप्रूफ या टफन ग्लास का उपयोग करें।
3. ग्रिल/लॉकर सुरक्षा –
सभी कीमती सामान मजबूत लॉकर में रखें।
लॉकर शॉप की दीवार या फर्श में फिक्स हो।
4. रात में डबल सिक्योरिटी –
एक अतिरिक्त अंदरूनी गेट (जाली वाला) लगाएं।
सायरन अलार्म सिस्टम चालू रखें।
2. इलेक्ट्रॉनिक सुरक्षा उपाय
CCTV कैमरे –
पूरे शोरूम, एंट्री-एग्जिट पॉइंट, कैश काउंटर और बाहर सड़क की ओर कैमरे लगाएं।
कैमरे को 24×7 रिकॉर्डिंग मोड पर रखें।
DVR को सुरक्षित जगह रखें (या क्लाउड बैकअप)।
अलार्म सिस्टम –
डोर, विंडो, और लॉकर पर मोशन सेंसर या शॉक सेंसर अलार्म लगाएं।
बायोमैट्रिक या कार्ड एक्सेस सिस्टम –
कर्मचारियों के लिए सीमित प्रवेश क्षेत्र निर्धारित करें।
GPS/ट्रैकर सिस्टम –
अगर बाहरी एजेंट या डिलीवरी वैन है, तो ट्रैकर लगाएं।
3. मानव सुरक्षा उपाय
प्रशिक्षित गार्ड की तैनाती –
दिन और रात की अलग-अलग शिफ्ट में गार्ड रखें।
कर्मचारियों का सत्यापन –
पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य कराएं।
पहचान पत्र, पते का प्रमाण और रेफरेंस रखें।
कर्मचारियों को सुरक्षा प्रशिक्षण दें –
जैसे – संदिग्ध व्यक्ति की पहचान, नकली नोट/आभूषण पहचानना, आपात स्थिति में क्या करें आदि।
कैश हैंडलिंग नियम –
सीमित कैश रखें, बाकी बैंक में जमा करें।
कैश ट्रांसफर के लिए सुरक्षा कर्मियों या विश्वसनीय एजेंसी का प्रयोग करें।
शॉप के बाहर और अंदर क्लियर विजिबिलिटी (Visibility) रखें – कोई ब्लाइंड स्पॉट न हो।
सभी बिलिंग और ट्रांजेक्शन डिजिटल रिकॉर्ड में रखें।
किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दे।
उक्त सभी बिंदुओं पर कार्यवाही करने हेतु सभी ने सहमति व्यक्त की है।
More Stories
पोक्सो एक्ट, बलात्कार के प्रकरण में 7 वर्षों से फरार चल रहे अभियुक्त को दून पुलिस द्वारा पीलीभीत उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार
उत्तराखंड में अब खत्म होगा मदरसा बोर्ड, अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को मंजूरी राज्यपाल ने दी अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को मंजूरी, सीएम धामी ने इसे बताया ऐतिहासिक कदम
मुख्यमंत्री धामी ने वाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर किये श्रद्धा सुमन अर्पित