देहरादून

क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा इस मानसून सत्र का नौवां एवं दसवां वृक्षारोपण अभियान राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बड़ोवाला तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, झिवारेडी में सम्पन्न किया

समिति के अध्यक्ष राम कपूर की अगुवाई में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा इस मानसून सत्र का नौवां एवं दसवां वृक्षारोपण अभियान राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बड़ोवाला तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, झिवारेडी में सम्पन्न कियाक्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट द्वारा इस मानसून सत्र का नौवां एवं दसवां वृक्षारोपण अभियान राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बड़ोवाला तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, झिवारेडी में सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 70 से अधिक वृक्ष रोपित किए गए। रोपित किए गए वृक्षों में गुलमोहर, कनेर, चंपा, बॉटल ब्रश, केसिया सामिया, बेलपत्र, पिलखन इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए।
आज का वृक्षारोपण अभियान हमारी समिति के सदस्य श्री अनुराग शर्मा जी की पूजनीय माता जी को श्रद्धांजलि दिए जाने हेतु था जिनका पिछले सप्ताह स्वर्गवास हो गया था। आज लगाए गए सभी वृक्ष पूजनीय माता जी की याद में सभी सदस्यों ने मिलकर लगाए और 2 मिनट का सबने मौन रखा। समिति द्वारा आने वाले सितम्बर महीने में देहरादून कारागार तथा केंद्रीय विद्यालय, भारतीय सैन्य एकेडमी में किए जाएंगे। उसके अलावा नदी के तट पर बांस के 100 वृक्ष भी लगाए जाएंगे।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रणदीप अहलूवालिया, सचिव जे पी किमोठी, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, गगन चावला, हर्षवर्धन जमलोकी, मंजुला रावत, नितिन कुमार, अमरनाथ कुमार, दिवाकर नैथानी, मनोज श्रीवास्तव , टीका थापा, सुंदर शुक्ला, शामिल रहे।

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना