देहरादून
विकासनगर रूट की बस की टक्कर से मरे युवक का शव परिजनों ने बुधवार दोपहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जाम बल्लूपुर से गढ़ी कैंट जाने वाली रोड पर सिनर्जी अस्पताल के बाहर लगाया गया। आधे घंटे से ज्यादा समय तक सड़क पर जाम लगा रहा। इससे आवाजाही में परेशानी हुई। पुलिस ने बल्लूपुर और ओएनजीसी चौक पर ट्रैफिक डायवर्ट करने के साथ ही जाम खुलवाया।
चकराता रोड पर एफआरआई के सामने मंगलवार शाम विकासनगर रूट की बेकाबू निजी बस ने दुपहिया सवार नरेश निवासी मानस विहार, बल्लूपुर चौक को टक्कर मार दी थी। गंभीर घायल नरेश की उपचार के दौरान सिनर्जी अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार रात बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। बुधवार सुबह परिजनों को शव मिला तो उन्होंने अस्पताल के बाहर सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बस मालिक को बुलाकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। एसएसआई कैंट संदीप कुमार ने बताया कि लोगों को समझाकर शव उठवाकर जाम खुलवाया गया। इसके बाद आवाजाही सामान्य हुई।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार