देहरादून
21 अक्टूबर केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम पहुँचेगे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,
इस तरह प्रस्तावित है कार्यक्रम,
केदार नाथ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम
9am रोपवे शिलान्यास कार्यक्रम में करेंगे शिरकत,
9.10 शंकारा चार्य समाधि दर्शन करेंगे।
9.25 am मंदाकिनी आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे साथ ही मजदूरों से बात करेंगे।
9.45 सरस्वती आस्था पथ का निरीक्षण करेंगे और श्रमजीवियो से मुलाकात करेंगे
वहां से हेलीपेड से बद्रीनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे
11 बजकर 25 मिनट पहुचेगे हेलीपेड
11:30 बजे बद्रीनाथ मन्दिर में करेगे पूजा अर्चना
12:05 बजे साकेत चौक के पास मास्टर प्लान के तहत हो रहे निर्माण कार्यों का करेगे निरीक्षण।
12:30 बजे माणा गांव में लोगो को करेगे सम्बोधित।
2 बजे रोपवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेगे व अन्य निर्माण कार्यो का देखेगे
5 बजे से 5: 40 तक बद्रीनाथ में होने वाले निर्माण और होटल की थीम का persentaion ।
रात्रि विश्राम बद्रीनाथ
22 अक्टूबर—
सुबह 7:15 पर होटल से कार द्वारा हेलीपैड
7: 25 पर हेली से देहरादून के लिए रवाना।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार