देहरादून
राजधानी के पलटन बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवती पर चोरी करने का आरोप लगा। बताया जा रहा है कि युवती ने बाजार की कई दुकानों में चोरी और चोरी के प्रयास किए। रंगे हाथों पकड़े जाने पर युवती ने न सिर्फ सीनाजोरी की, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की।
पुलिस के अनुसार, युवती ने पहले तो अपना गुनाह मानने से इनकार किया, लेकिन जब दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने सख्ती दिखाई तो वह हाथ जोड़कर माफी मांगने लगी। युवती ने दावा किया कि उसका बेटा बीमार है, इसी वजह से वह चोरी करने पर मजबूर हुई।
पूरा घटनाक्रम बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों और मौके पर मौजूद लोगों के मोबाइल में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बतय्या जा रहा है कि आरोपी महिला सम्मानित परिवार की बहू है।जानकारी के मुताबिक नशे की आदि होने के चलते चोरी करने आई थी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवती को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है। बाजार में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से व्यापारियों में रोष है और उन्होंने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार