देहरादून
कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने दी महिलाओं को तीज़ के पावन पर्व की बधाई
वार्ड 34 गोविंदगढ़ में तीज का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया । सुमन सिंह ने किया आयोजन
जमकर थीरकीं महिलाएं
तीज के इस कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ-साथ क्वेश्चन राउंड डांस हमारे तीज के त्यौहार के विषय में हमारे अतिथि गणों ने अच्छे से बताया सभी महिलाएं बहुत सुंदर लग रही थी महिलाओं ने तीज क्वीन की प्रतियोगिता में भाग लिया मुख्य अतिथि के रूप में कैंट विधायक का श्रीमती सविता कपूर जी उपस्थिति रही अपने शब्दों के रूप में आशीर्वाद दिया श्रीमती अनुराधा सिंह जी व सरिता गॉड जी ने भी तीज के त्यौहार के बारे में विस्तार से बताया जज के रूप में श्रीमती उमा कोठारी जी व श्रीमती मधु पाल जी रहे । श्रीमती अनीता मल्होत्रा जी, कीर्ति बेनवाल जी, श्रीमती संजना आर्य जी,संविदा गुरुंग जी ,कविता चौहान जी ,मुक्त वर्मा जी ,राखी यादव जी, रीता जोरावर जी,रोमा जी, प्रीति बंसल जी, बिना उनियाल जी, गरिमा गुप्ता जी किरण थापा जी, सरोज डंगवाल जी, रजनी भट्ट जी, शशि श्रीवास्तव जी कांता ढींगरा जी, ममता जी पूजा अग्रवाल जी,साक्षी साहनी जी, लक्ष्मी राणा जी रेखा बिष्ट जी संगीता सुंदरी जी एवं क्षेत्र की महिलाएं भारी संख्या में उपस्थिति रही।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान