सैना की छवि खराब करने वाले रिश्वत खोर कर्नल के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही – पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष शमशेर सिंह बिष्ट

बागेश्वर/उत्तराखंड 

सैना की छवि खराब करने वाले रिश्वत खोर कर्नल के खिलाफ हो कठौर कार्यवाही – पूर्व सैनिक संगठन 

 

कर्नल सुबोध शुक्ला को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। वह भारतीय सेना में एक वरिष्ठ अधिकारी थे, जो अपनी पदवी का दुरुपयोग कर निजी लाभ प्राप्त करने की कोशिश कर रहे थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने सैनिक कल्याण विभाग बागेश्वर में कल्याणकर्ता। की सविंदा को बढाने की एवज में 90 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जो की बाद में 50 हजार रुपए तय हुई भ्रष्टाचार निरोधक शाखा हल्द्वानी ने छापा मारकर कर्नल सुबोध शुक्ला अवकाश प्राप्त को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस पर पूर्व सैनिक संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष श्री शमशेर सिंह बिष्ट ने कहा की यह घटना सेना की प्रतिष्ठा को झटका देती है, और देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की आवश्यकता को उजागर करती है सैना की छवि खराब करने वाले रिश्वत खोर कर्नल के खिलाफ कठौर कार्यवाही की मांग की है बता दें की इस मामले की गहन जांच जारी है, और कर्नल के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share