देहरादून
दिनांक 08/11/2024 को शिकायतकर्ता द्वारा थाने पर आकर एक लिखित तहरीर दी की उनकी नाबालिक पुत्री के साथ अंकुश नाम के व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया तथा घटना के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। लिखित तहरीर के आधार पर थाना मसूरी पर मु०अ०सं०- 54/24 धारा 65(1)/351(2) BNS,3(क)/4(2) पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया।
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशो पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक मसूरी द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरागरसी/पता रसी कर आज दिनांक 09/11/2024 को अभियुक्त को बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त-*
अंकुश काम्बोज पुत्र अरविंद काम्बोज निवासी औरंगाबाद, शेरपुर, खानाजदपुर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश, उम्र 38 वर्ष
*पुलिस टीम :-*
1- म०उ०नि० भावना, कोतवाली राजपुर
2- उ०नि० ओमवीर चौधरी, कोतवाली मसूरी
3- कां० चंद्रवीर
4- कां० आशीष शर्मा, एसओजी देहरादून ।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार