देहरादून
23 सितंबर 2024 से प्रारंभ हुई खेलकूद प्रतियोगिता में
देहरादून की टीम ने जयपुर को 41-40 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया
केंद्रीय विद्यालय संगठन की 53वीं राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंडर 17 बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता के अंतिम दिन गुवाहाटी तथा हैदराबाद के बीच मैच खेला गया जिसमें गुवाहाटी ने हैदराबाद को हराकर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया| फाइनल मैच देहरादून तथा जयपुर के बीच हुआ, जिसमें दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी|यह मैच अंत तक बहुत रोमांचक बना रहा और देहरादून की टीम ने जयपुर को 41-40 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया| जयपुर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया
प्रतियोगिता के समापन पर विजेताओं को पुरस्कृत किया गया तथा प्राचार्य श्री संजय कुमार ने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी
23 सितंबर 2024 को इस खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और डीआईजी, आइटीबीपी देहरादून श्री मनु महाराज, आईपीएस, ने किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री अरुण कुमार रौथाण, सेकंड कमांडेंट, आइटीबीपी देहरादून और गेस्ट आफ़ ऑनर के तौर पर केंद्रीय विद्यालय संगठन की सहायक आयुक्त श्रीमती स्वाति अग्रवाल मौजूद रहीं
कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. राजेश पति त्रिपाठी, सुलेख चंद, पवन डबराल सहित सभी अध्यापक एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान