मसूरी: कैम्पटी थाना के ऐन्दी गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर खिलोडी छानी के समीप गदेरे में एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकाला।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं कैम्पटी थानाध्यक्ष कविता रानी का कहना है कि, ग्रामीणों से सूचना मिली कि, जंगल में एक युवक का शव पड़ा है। जिसके बाद शव को कब्जे में लिया गया। साथ ही पंचायतनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने कहा कि शव की पहचान ऐन्दी गांव निवासी सुन्दर सिंह पुत्र माधव सिंह के रूप में हुई है। फ़िलहाल मौत के कारणों का पता नहीं लग पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। मामले में पुलिस जाँच में जुटी है।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान