देहरादून
हमारे भारतवर्ष के 78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हमारी समिति क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट सोसाइटी द्वारा प्रेमनगर बाजार में वृहद वृक्ष वितरण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 500 से अधिक वृक्ष समस्त नागरिकों को वितरित किए गए जिनमें आंवला, नीम, गुलमोहर, चंपा, चमेली, रात की रानी, गुड़हल इत्यादि वृक्ष शामिल रहे।
समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्ष वितरित किए जाते रहे हैं इसमें साल दर साल बढ़ोतरी होती जा रही है और क्षेत्रीय नागरिक वृक्षों को लेकर उन्हें लगाने में भी अधिक रुचि दिखा रहे हैं। इस वृक्ष वितरण अभियान में समिति के छोटे-छोटे बच्चे और समस्त सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने बढ़-चढ़कर अभियान में हिस्सा लिया।
दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा किया गया स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम किया गया, जिसमें हवन और कड़ी चावल वितरण के उपरांत समिति क्लीन एंड ग्रीन एनवायरनमेंट द्वारा 500 से अधिक वृक्ष वितरित किए गए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, अमरनाथ कुमार, रनदीप अहलूवालिया, अमित चौधरी, शंभू शुक्ला जेपी किमोठी, राजेश बाली, गगन चावला, अनुराग शर्मा, मनीष खत्री, दिवाकर नैथानी, ज्योति चौधरी, सुमित खन्ना, हर्षवर्धन जमलोकी, संध्या जमलोकी, नामित, भूमिका दुबे, कृषा खत्री, हृदय, सुंदर, अमुल्या इत्यादि सदस्य उपस्थित रहे।
More Stories
एसएसपी के निर्देशन में ड्रग्स की रोेकथाम हेतु दून पुलिस की बडी कार्यवाही, पुलिस-प्रशासन व डाक्टरों की सयुक्त टीम ने किया निजी शिक्षण संस्थान में औचक निरीक्षण, रेन्डमली 17 छात्र-छात्रों का किया गया ड्रग्स किट से यूरिन टेस्ट
मुख्यमंत्री धामी नई दिल्ली में PHD चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के 120वें वार्षिक सत्र में हुए शामिल, औद्योगिक विकास और निवेश के क्षेत्र में उत्तराखंड देश का अग्रणी राज्य बनेगा—मुख्यमंत्री धामी
बद्रीनाथ में भी श्रद्धालुओं की संख्या का बना रिकॉर्ड, बुधवार को तीर्थयात्रियों का आंकड़ा 14.53 लाख के पार