78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देहरा ग्राम्य विकास समिति (रजि०) शास्त्री नगर ने किया ध्वजारोहण

देहरादून

15अगस्त सामूहिक मिलन केंद्र में देहरा ग्राम्य विकास समिति (रजि०) शास्त्री नगर द्वारा सभी सम्मानित पदाधिकारीयों की उपस्थिति में क्षेत्र के सबसे वृद्ध व सम्मानित व्यक्ति बाबा श्री रण सिंह जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा अपने वीर शहीदों को याद किया गया।

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष स० ओमप्रकाश सिंह राठौर, महासचिव श्री कृष्ण रतूड़ी, संगठन मंत्री रणजीत सेमवाल, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश भट्ट,प्रचार मंत्री पूर्ण चंद, तेजपाल सैनी, लल्लन कुमार, मदन सैनी, रवि कुमार, कमलेश कुमार, प्रमोद कश्यप व क्षेत्र के सभी सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share