देहरादून
आज हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा हिमालयन पब्लिक स्कूल इंदिरा नगर में ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से यातायात नियमों के पालन हेतू लोगों को किया जागरूक
इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव डा. ओ० पी० कुलश्रेष्ट ने सभी आए हुए अतिथियों का स्कूल प्रशासन छात्राओं का स्वागत करते हुए स्वर्गीय हरबंस कपूर के जीवन तथा ट्रस्ट के कार्यों के बारे में बताया। हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहता है जागरूकता अभियान के कार्यक्रम समय समय पर करते रहते हैं। इसी के अंतर्गत ट्रस्ट द्वारा ट्रैफिक पुलिस के माध्यम से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हिमालयन पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर श्री ललित बोहरा जी द्वारा यातायात के नियमों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। छात्र छात्राएं कल का भविष्य है आप ही समाज को जागरूक कर सकते है आप नियमो का पालन करेंगे श्रीमती शीतल गुलाटी द्वारा छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कराया गया।
विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती बनर्जी द्वारा सभी का धन्यवाद प्रेषित किया गया। श्री हरबस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य अमित कपूर जी द्वारा स्कूल प्रबंधन समिति का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डॉ ओ०पी०कुलश्रेष्ठ , ऐ०के० महाजन, संतोष कोटियाल, हितेश चौधरी , विनोद रावत , राजेश छेत्री आदि सदस्य उपस्थिति रहे ।
More Stories
उत्तराखंड पुलिस परिवार के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन देहरादून में हर्ष उल्लास से मनाया गया दीपावली व करवाचौथ का पर्व, मुख्य अतिथि श्रीमती गीता धामी की गरिमामयी उपस्थिति में पुलिस परिवार की महिलाओं ने मनाया दीपावली व करवाचौथ का त्योहार
करोडों की धोखाधड़ी कर हजारों लोगों को भारी मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी करने वाला मुख्य अभियुक्त आया पुलिस की गिरफ्त में
मुख्यमंत्री धामी से नई दिल्ली में लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट, प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों की सहायता एवं राहत-पुनर्वास कार्यों में सहयोग हेतु 5 करोड़ की सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में की प्रदान