देहरादून: उत्तराखंड में एक और कोरोना संक्रमित मामला सामने आया है। जिससे आज कुल 3 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके बाद से अब प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 51 तक जा पहुंचा है। एम्स ऋषिकेश के यूरोलॉजी आईपीडी में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर और दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती प्रसूता महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं, तीसरा संक्रमित मरीज पॉजिटिव महिला का पति बताया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, दो मामले देहरादून में सामने आए, जिनमें एक 25 अप्रैल की देर रात और दूसरा 26 अप्रैल की देर शाम का है। दोनों ही रिपोर्ट दून मेडिकल काॅलेज लैब से पाॅजिटिव आये हैं। जबकि एक अन्य मामला ऋषिकेश एम्स से पाॅजिटिव पाया गया है।

More Stories
जनपद देहरादून और टिहरी में खराब मौसम और बर्फबारी के कारण स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी,आदेश जारी
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन