देहरादून: लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में ग्रीन जोन वाले 9 जिलों में दी गई छूट का फैसला वापस ले लिया गया है। ऐसे में अब प्रदेश के सभी जिलों में दुकाने सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही खुलेंगी।
रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेश में कोरोना वायरस के स्थिति की समीक्षा की। बैठक में तय किया गया कि, प्रदेश के शहरी व पहाडी क्षेत्रों में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद से एक बार फिर प्रदेश भर में एक ही व्यवस्था लागू हो गई है।
बता दें कि, इससे पहले शनिवार को प्रदेश के ग्रीन जोन वाले जिलों में दुकानों को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने की छूट दी गई थी। साथ ही शराब, नाई आदि दुकानों पर प्रतिबंध जारी रखा गया था।

More Stories
जनपद देहरादून और टिहरी में खराब मौसम और बर्फबारी के कारण स्कूलों में कल रहेगी छुट्टी,आदेश जारी
छात्रों के बीच पहुँचकर दून पुलिस ने चलाई जागरूकता की पाठशाला, साइबर अपराधों से बचाव तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति किया जागरूक
अवैध प्लॉटिंग पर एमडीडीए सख़्त, देहरादून–ऋषिकेश में सीलिंग और ध्वस्तीकरण की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा मंजूरी निर्माणों पर सीलिंग,अवैध प्लॉटिंग पर बुलडोजर एक्शन