कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांवली वार्ड में हो रही पेयजल की कमी को देखते हुए भाजपा नेता अमित कपूर ने लिया संज्ञान जल संस्थान अधिकारीयों को मौके पर बुलाकर की तुरंत समाधान करने की मांग

देहरादून

कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांवली वार्ड में हो रही पेयजल की कमी को देखते हुए भाजपा नेता अमित कपूर ने लिया संज्ञान जल संस्थान अधिकारीयों को मौके पर बुलाकर की तुरंत समाधान करने की मांग

*हरकत में आया जल संस्थान विभाग* 

कैंट विधानसभा छेत्र के कांवली वार्ड में कैस्पर स्कूल के आस-पास से पिछले कुछ दिनों से पानी की किल्लत की शिकायत आ रही थी जिसका संज्ञान लेने भाजपा नेता अमित कपूर पंहुचे उन्होंने क्षेत्र के लोगों की बात सुनी एंव जल संस्थान अधिकारीयों से बात कर जल संस्थान जेई विश्वकर्मा को मौके पर बुलाकर तुरंत समाधान करने को कहा गया।

जल संस्थान विभाग हरकत में आया

जहां जहां पेयजल लाईन में लीकेज थे
उन्हें ठीक करने का कार्य शुरू किया गया
अमित कपूर ने कहा कि बरसात में कई जगह से पेयजल की कमी एंव दूषित पानी की शिकायत आ रही थी
जल संस्थान को अवगत करा दिया गया है जल्द होगा समाधान

इस अवसर पर क्षेत्र वासियों समेत भाजपा पार्षद अर्चना पुन्डिर, संतोष कोठियाल, अतुल बिष्ट आदि लोग रहे मौजूद।

 

Share